logo

जितेन्द्र जायसवाल नागदा जिला उज्जैन मध्य प्रदेश मंडी थाने को मिला स्थायी टीआई एसपी शर्मा ने अचानक थाने का किया निरीक्षण, दोनों थाने का बल भी बढ़ाया

मंडी थाने को मिला स्थायी टीआई

एसपी शर्मा ने अचानक थाने का किया निरीक्षण, दोनों थाने का बल भी बढ़ाया

जन जन की आवाज समाचार नागदा जं.

शहर के दोनों थाने मण्डी एवं बिरलाग्राम में अब स्टाफ बढ़ाया गया है। काफी समय से पुलिस बल की कमी से जूझ रहे थानों को अतिरिक्त बल मिल गया है।

रविवार को अचानक नागदा पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शाम 7 बजे पुलिस थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दोनों थानों को 13 जवानों का अतिरिक्त बल दिया गया है। इसमें से 9 मण्डी थाने व 4 बिरलाग्राम थाने में तैनात किए जाएंगे। अब नागदा थाने पर 49 व बिरलाग्राम 22 पुलिसकर्मियों का बल रहेगा। हालांकि जनसंख्या व संवेदनशील क्षेत्र होने से यह बल भी कम है। इस पर एसपी का कहना था कि जिले के अन्य 32 थानों पर भी बल देना है, इस कारण नागदा में इतना ही बल दिया गया है, वहीं पिछले कई दिनों से नागदा मण्डी थाने के थाना प्रभारी को लेकर चली आ रही चर्चाओं पर भी एसपी ने विराम लगा दिया। अब पूर्व में पदस्थ रहे अमृतलाल गवरी को ही नागदा थाने का टीआई बनाया गया है।

संवेदनशील शहर है नागदा

जिले के सबसे संवेदनशील शहर नागदा में पुलिस बल व टीआई की कमी का समाचार स्वदेश में 11 सितम्बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इसमें बताया गया था कि नागदा के दोनों थानो में स्थायी टीआई नहीं होने से एसआई के भरोसे थाने संचालित हो रहे हैं, जिस कारण पीडितों को परेशान होना पड़ रहा है तथा फरियादियों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। इस खबर के बाद एसपी ने संज्ञान लिया और तीन दिन बाद ही रविवार को अचानक नागदा पहुंचे एसपी श्री शर्मा ने तुरंत अमृतलाल गवरी को नागदा की कमान सौंप दी। इतना ही नहीं स्वदेश ने दोनों थानों पर पुलिस बल की कमी को भी उजागर किया था। इस पर भी एसपी ने संज्ञान लेकर पुलिस बल बढ़ाया है। एसपी के आने के पूर्व अमृतलाल गवरी भी नागदा थाने पर आ गए थे। निरीक्षण के दौरान मण्डी थाना टीआई प्रतीक शर्मा व बिरलाग्राम थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटीदार भी मौजूद थे। ही

लगभग दो माह पूर्व श्री गवरी का अचानक इंगोरिया थाने में स्थानांतरण

खबर का असर

निरीक्षण के दौरान मौजूदजन व टीआई श्री गवरी।

कर दिया गया था। उनके स्थान पर उज्जैन से प्रतीक शर्मा को नागदा की कमान सौंपी गई थी, लेकिन पिछले एक माह से श्री शर्मा बराबर ड्यूटी नहीं कर पा रहे थे। स्वास्थ्य कारणों के चलते वे अवकाश पर थे। श्री शर्मा ने भी फ स्थानांतरण करने की इच्छा जताई थी, हु जिस कारण नागदा थाने पर बराबर कार्य य नहीं हो पा रहा था और पीड़ितों को परेशान होना पड़ रहा था, लेकिन अब मु स्थायी टीआई मिलने से पीड़ितों को न्याय भी मिलेगा।

1
552 views