■ बोकारो : अब अपराधियों की शामत l
बोकारो पुलिस को आज 50 पेट्रोल रंगीन बाइक को पुलिस बल के सुपुर्द किया बोकारो के पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह ने। एसपी ने इसका नाम दिया गया है "रक्षक राइडर्स "। एसपी, हरविंदर सिंह ने आज खुद इस बाइक को चलाकर अर्थात रक्षक राइडर बनकर बोकारो स्टील सिटी का भ्रमण किया और संदेश दिया कि बोकारो पुलिस के पास है अब "रक्षक राइडर्स" है l पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह द्वारा आज बोकारो स्टील सिटी थाना से 50 बाइक पेट्रोल रक्षक राइडर्स को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। यह विशेष बाइक पेट्रोलिंग दस्ता बोकारो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रभावी गश्त, त्वरित प्रतिक्रिया तथा अपराध नियंत्रण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कार्य करेगा। SP ने कहा कि यह पहल जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने, गश्त को तेज करने तथा जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाने में सहायक होगी। साथ ही, रक्षक राइडर्स का यह दस्ता आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों के साथ अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करेगा।