logo

झारखंड अधिविद्य परिषद- रांची द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 में विज्ञान संकाय में 500 अंकों में 476 अंक प्राप्त कर झारखंड राज्य में दूसरा स्थान

झारखंड अधिविद्य परिषद- रांची द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 में विज्ञान संकाय में 500 अंकों में 476 अंक प्राप्त कर झारखंड राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त करने के तदर्थ झारखंड सरकार द्वारा प्रोत्साहन के रूप में प्रदत्त प्रशस्ति पत्र, एक लैपटॉप, मोबाइल एवं आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता हेतु ₹2,00,000/- का चेक, आज जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री चंदन कुमार के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी की मौजूदगी में नोआमुंडी इंटर कॉलेज के छात्र अंकित कुमार साह के पिता श्री अनिल कुमार साह एवं माता श्रीमती अन्नु देवी को समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में प्रदान किया गया। विदित हो कि अंकित कुमार साह इससे पूर्व आईसीएसई 10वीं के परीक्षा में 98.8% अंक प्राप्त कर सेंट मेरिज हाई स्कूल- नोआमुंडी में विद्यालय के टॉपर रहे हैं।

0
132 views