logo

हरिजन आबादी की जमीन पर दबंगों का हो रहा अवैध कब्जा, तहसील प्रशासन मौन



मिल्कीपुर अयोध्या
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मजनाई गांव निवासी अशर्फी लाल, बरखू राम, करमचंद, सुकई, राम गुमान, हरिकेश, दान बहादुर, त्रिलोकी नाथ, लाल चंद्र आदि लोगों ने आरोप लगाया है कि हरिजन आबादी की जमीन पर विपक्षी उपरोक्त गांव निवासी माता प्रसाद मोर्य पुत्र रामराज द्वारा अवैध कब्जा कर रहे हैं पीड़ित ने उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर गाटा संख्या 621 हरिजन आबादी व गाटा संख्या 620 चक मार्ग, गाटा संख्या 223 भीटा पर कई दिन से विपक्षी मिस्त्री मजदूर लगाकर बहुत तेजी के साथ पक्का निर्माण करा रहा है। पीड़ित ने बताया कि मैं अनुसूचित जाति का हूं जब उस निर्माण कार्य को रोका तो विपक्षी द्वारा गाली गलौज करके भगा दिया और कहा गया कि तुम्हें जो करना है कर लो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे मेरे पास और पैसा है पैसा देकर अधिकारियों कर्मचारियों को खरीद लूंगा लेखपाल को मैंने पहले ही पैसा दे दिया है तभी निर्माण कर रहा हूं ऐसा कहते हुए भगा दिया। विपक्षी कब्जा करने की नियत में लगे हुए हैं। और पक्का निर्माण बहुत तेजी के साथ चल रहा है पीड़ितों का आरोप है की जल्द से जल्द निर्माण नहीं रोका गया तो हरिजन आबादी की जमीन विपक्षियों के कब्जे में हो जाएगी। उपरोक्त अवैध निर्माण को पुलिस व राजस्व टीम द्वारा तत्काल रोका जाना अति आवश्यक है। वही पीड़ितों ने यह भी बताया कि स्थानीय प्रभावशाली नेताओं का जमीन कब्जा करवाने में हाथ है इसी वजह से राजस्व टीम व पुलिस विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। देखना है खबर चलने के बाद राजस्व टीम व पुलिस विभाग द्वारा क्या कार्रवाई की जायेगी।

64
3745 views