कन्नौज में बाढ़ राहत अभियान तेज
राज्यमंत्री असीम अरुण के नेतृत्व में गांव-गांव पहुंच रही स्वास्थ्य, भोजन व पशु चिकित्सा सेवाएं
कन्नौज, 15 सितंबर।
कन्नौज जिले में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य जारी है। बीते चार दिनों से कटरी गंगपुर, कासिमपुर, कटरी अमीनाबाद, कटरी फिरोजपुर, कछोहा (जुकईया) समेत कई गांवों में कैंप लगाकर राशन, भोजन, दवाइयां और पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।स्वास्थ्य विभाग ने 2564 मरीजों का इलाज किया, 4334 क्लोरीन टैबलेट और 1378 ओआरएस पैकेट बांटे। वहीं, पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए 41 शिविरों में 2232 पशुओं का उपचार किया गया।परियान, कटरी महावली, मदारीपूर्वा, गूंगपूर्वा, टीकापूर्वा आदि गांवों में राहत किट और भोजन पैकेट भी वितरित किए गए।राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि प्रदेश सरकार हर पीड़ित तक मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न हो और प्रभावित परिवारों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए।