बिजली विभाग का गजब कारनामा, बड़े हादसे को दे रहा न्योता
हापुड़। बहादुरगढ़ क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही किसी भी समय बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। क्षेत्र के सदरपुर से चुचावली मार्ग पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने लोगों को हैरान कर दिया। यहां बिजली विभाग ने खंभे के स्थान पर एक बांस का सहारा ले रखा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की इस लापरवाही से आए दिन खतरा मंडराता रहता है। बांस के सहारे खड़े तारों से कभी भी करंट फैल सकता है, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाने की मांग की है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।