logo

सादड़ी मे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की सड़क हादसा मौत

देसूरी जिला पाली राज्य मार्ग पर शनिवार रात एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घायल की मदद को पहुंचे भाजपा मंडल महामंत्री भी हादसे में घायल हो गए। उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त किए। एएसआई ईश्वरसिंह व ससुर ग्राम गुडा मांगलियान निवासी वेलाराम मेघवाल ने बताया कि काणा मेघवालों का बास निवासी

विक्रम मेघवाल अपनी मजदूरी से छुट्टी होने के बाद बाइक से काणा लौट रहा था। बारली सादडी पेट्रोल पंप से पहले ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार विक्रम

उछलकर जा गिरा और गम्भीर घायल हो गया। आवाज सुनकर भाजपा मंडल महामंत्री मांगीलाल सगरवंशी जो होटल पर बैठे थे, बाइक लेकर घायल की मदद को पहुंचे, तभी उनकी बाइक बबूल से जा टकराई और वे घायल हो गए। इंगल रेस्क्यू टीम जितेन्द्रसिंह राठौड़, विमल त्रिवेदी ने गम्भीर घायल विक्रम को सादड़ी सीएचसी अस्पताल भर्ती करवाया। यहां डॉ राजेन्द्र कुमार पुनमिया व डॉ. निर्मल

जांगिड़ ने उसे मृत घोषित किया। भाजपा नेताओं की लगी भीड़ः सादडी भाजपा मंडल महामंत्री मांगीलाल सगरवंशी के घायल होने की सूचना पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोविंद मीणा, पन्नालाल गहलोत, हीराराम जाट, मनोहर चौहान, प्रफुल्लसिंह, नरेश परमार, विमल त्रिवेदी, जीवन, मंगल भाटी, कमलेशगिरी गोस्वामी सहित कार्यकर्ताओं की मदद को भीड़ जुट गई।

19
1472 views