logo

पुलिस द्वारा चोरी गयी 260 क्विंटल लहसुन से भरी ट्रक को बरामद, थाना अफजलपुर पुलिस द्वारा मात्र 06 घंटे में राजगढ आरोपी को गिरफ्तार किया

मंदसौर। मंदसौर पुलिस थाना अफजलपुर पुलिस द्वारा रात्रि में चोरी गयी 260 क्विंटल लहसुन से भरी ट्रक को मात्र 06 घंटे में बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार किया गया। विनोदकुमार मीना पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल व अनुविभागीय अधिकार पुलिस मंदसौर ग्रामीण श्रीमती कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि शैलेन्द्र सिहं कनेश के कुशल नेतृत्व में रात्रि में चोरी गये गयी 260 क्विंटल लहसुन से भरी ट्रक को मात्र 06 घंटे में बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार करने में सफलता मिली। घटना का संक्षिप्त विवरण- 14 सितंबर 2025 को फरियादी रामबाबु पिता हरिसिंह भील निवासी धुआखेडी थाना खुजनेर जिला राजगढ द्वारा रिपोर्ट किया की आज दिनांक 14.09.25 को 11.00-11.30 बजे करिबन नीमच मण्डी से दिलीप कुमार विजय कुमार एण्ड कम्पनी नीमच से लहसुन कुल वजन 260 क्विंटल लेकर नागपुर जा रहा था। नीमच से निकलकर मंदसोर होकर सीतामऊ तरफ जा रहे थे गाडी मै ही चला रहा था जिओ पेट्रोल पंप के पास ढाबे पर रुके ओर मैं उतर कर पेशाब करने गया तो मेरा हेल्पर ड्रायवर नाम मुझे मालुम नहीं है ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीडी 2077 को उसमे भरे लहसुन 260 क्विंटल समेत चोरी कर भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना अफजलपुर पर अपराध क्रमांक 158/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया। फरियादी द्वारा बताये तथ्यो के आधार पर जाँच करते तथा सायबर सेल की मदद से आरोपी रामनारायण पिता देवसिंह सौंधिया उम्र 23 साल निवासी बावडीखेडा जागीर थाना खिलचीपुर जिला राजगढ (मप्र को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका लहसुन 260 क्विंटल तथा ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीडी 2077 कुल मश्रुका किमती 66,00,000 रुपये का बरामद किया गया। उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश थाना प्रभारी अफजलपुर, प्रआर 111 धीरेन्द्र सिंह, प्रआर 441 राकेश सोलंकी, आर 834 अरुण शर्मा, आर 188 चन्द्रपाल सिंह, आर 510 कानसिंह, आर 702 विजयसिंह, आर 828 जितेन्द्र आर 408 घनश्याम पाटीदार व मंदसोर सायबर सेल तथा थाना सुवासरा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

9
931 views