
▶️ 3700 से अधिक बेसहारा पशुओं का उपचार कर चुका नाहड़ ब्लॉक गौ रक्षा दल, अब चला रहा रेडियम बेल्ट अभियान
▶️ 3700 से अधिक बेसहारा पशुओं का उपचार कर चुका नाहड़ ब्लॉक गौ रक्षा दल, अब चला रहा रेडियम बेल्ट अभियान
— अभी तक 100 से अधिक गोवंशों को पहनाई गई रेडियम बेल्ट, अभियान जारी
रेवाड़ी | टीआर. राहुल कुमार मंदोला :
कोसली (रेवाड़ी) | गौ रक्षा दल ब्लॉक नाहड़ की टीम ने क्षेत्र में बेसहारा गोवंशों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए रेडियम बेल्ट अभियान शुरू किया है।
ब्लॉक मीडिया प्रभारी विजय उर्फ़ प्रिंस ने बताया कि आए दिन सड़कों पर भटकती गायों और नंदी महाराज की बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए, टीम द्वारा पहले की भांति इस वर्ष भी उन्हें पकड़कर रेडियम बेल्ट बांधी जा रही है।
अभियान के तहत अब तक करीब 100 गोवंशों को रेडियम बेल्ट पहनाई जा चुकी है, जिससे अंधेरे में वाहन चालकों को उनकी पहचान आसानी से हो सके और दुर्घटनाओं से बचाव हो। फिलहाल टीम रेलवे स्टेशन कोसली, कोसली गाँव और गुड़ियानी क्षेत्र में कार्य कर रही है।
विजय ने बताया कि पिछले चार वर्षों में टीम 3700 से अधिक बेसहारा, घायल, एक्सीडेंट व बीमार गौ माता और अन्य बेजुबान जानवरों का निशुल्क इलाज कर चुकी है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि न केवल गोवंश बल्कि आमजन भी दुर्घटनाओं से सुरक्षित रह सकें।
#Rewari #GauRakshaDal #Nahar #RewariNews #GauSeva #RadiumBeltAbhiyan #CowProtection #BesharaGauvansh #RoadSafety #GauMata #NandiMaharaj #HumanityFirst #AnimalRescue #RewariTimes #SocialAwareness #SafeRoads #CowWelfare #NishulkIlaj #AnimalCare #PublicSafety