
फर्जीवाड़े का आरोप: प्लॉट बेचने के नाम पर कारोबारी से साढ़े पांच लाख की ठगी
गाज़ियाबाद। एक डॉक्टर ने दिल्ली के युवक पर प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित वेव हॉस्पिटल के संचालक अंकित नागर ने इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त को लिखित शिकायत दी है।
अंकित नागर का कहना है कि फरवरी 2024 में दीपक कुमार नामक युवक उनसे प्लॉट बेचने के लिए संपर्क में आया था। सौदे के दौरान दीपक ने खुद को प्लॉट का मालिक बताते हुए फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी दिखाई और रजिस्ट्री कराने की बात कही। इस विश्वास में आकर अंकित ने 12 फरवरी 2025 को दीपक को साढ़े पांच लाख रुपये बयाने के रूप में दिए। इसमें 5 लाख रुपये आरटीजीएस और 50 हज़ार रुपये नकद तीन गवाहों की मौजूदगी में दिए गए थे।
शिकायत के अनुसार बाद में जब पीड़ित ने कागजात मांगे तो दीपक टालमटोल करता रहा और आखिरकार सेल डीड देने से साफ इंकार कर दिया। छानबीन में सामने आया कि जिस प्लॉट की बात की जा रही थी, उसका मालिक कोई और है। जब अंकित ने अपने पैसे वापस मांगे तो दबाव में दीपक ने दो लाख रुपये लौटा दिए, लेकिन शेष रकम लौटाने से इनकार कर दिया।
पीड़ित का आरोप है कि दीपक उसे लगातार धमकी भी दे रहा है। शिकायत में अंकित नागर ने लिखा कि आरोपी ने यहां तक कह दिया कि वह हत्या तक कर चुका है और अगर कहीं शिकायत की तो उसकी जान को खतरा होगा। इसके अलावा आरोपी के कई बदमाशों से भी संबंध बताये जा रहे हैं और उस पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज होने की बात कही गई है।
अंकित नागर ने पुलिस से प्रार्थना की है कि दीपक के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाए और उनकी रकम वापस दिलाई जाए।