श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस एवं रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन
पुणे। श्री विश्वकर्मा राजस्थानी सुथार समाज ट्रस्ट, पुणे द्वारा आगामी बुधवार, 17 सितम्बर 2025 को मंदिर प्रांगण में श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:15 बजे भगवान श्री विश्वकर्मा के अभिषेक एवं हवन पूजा से होगी, जो दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। इसके पश्चात 12:30 से 4:00 बजे तक महाप्रसादी का आयोजन रहेगा। वहीं, दोपहर 1:00 बजे से संध्या आरती तक भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर समाज की ओर से सातवां रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जा रहा है, जिसका समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रखा गया है। इसमें समाज के युवा वर्ग और महिलाएं विशेष रूप से भाग लेंगे।
समाज ट्रस्ट ने सभी महानुभावों से समय पर पधारकर धार्मिक अनुष्ठान एवं सामाजिक सेवा कार्य में सहभागी बनने का आग्रह किया है।
कार्यक्रम स्थल – श्री विश्वकर्मा राजस्थानी सुथार समाज ट्रस्ट, बिबवेवाड़ी पुणे।