हाटा संस्कृत पाठशाला हत्याकांड हत्या का खुलासा
पूछताछ में प्रभुनाथ द्विवेदी ने बताया कि बीती दोनों 11 और 12 की रात अमित किशोर के साथ गलत इरादे से दुष्कर्म करने का प्रयास किया इस पर विद्रोह मृतक किशोर ने किया और यह बात कहीं ओपन न हो जाए वरना द्विवेदी ने उसका गला दबाकर मार डाला और मृतक का शो सिडी के रास्ते ले जाकर धोती से शव को लटका दिया ताकि यह आत्महत्या साबित हो सके इस घटना में शामिल तीन अभियुक्त में प्रभुनाथ द्विवेदी साथ दिया स्कूल प्रिंसिपल अवधेश कुमार द्विवेदी और प्रभुनाथ के दो पुत्र शिवनाथ रामनाथ सहयोग किया ताकि यह लगे की मृत्यु किशोर आत्महत्या किया है मेडिकल रिपोर्ट में ही साफ हो गई थी बालक के साथ दुष्कर्म करने का और गला दबान से मौत हुई है अभियुक्तों को निम्न धारा में जेल भेज दिया गया मुकदमा संख्या 513/2025। 103, 352, 238 थाना कोतवाली हाटा कुशीनगर