logo

काशेश्वर होंडा में शाइन 100 DX और हॉर्नेट 125 का भव्य लोकार्पण

मोहनलालगंज। कस्बे स्थित काशेश्वर होंडा शोरूम में सोमवार को होंडा शाइन 100 DX और CB125 हॉर्नेट का भव्य लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व मंत्री एवं लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुजय कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।

लोकार्पण समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद रहे। मौके पर शोरूम प्रबंधक सी.पी. वर्मा एवं सेल्स एक्जीक्यूटिव मृणाल ने नई गाड़ियों के फीचर्स की जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि होंडा शाइन 100 DX किफायती दाम, बेहतर माइलेज, मजबूती और उन्नत फीचर्स के कारण अपनी श्रेणी में विशेष पहचान बनाती है। इसमें रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, लंबा व्हील बेस और ऊँचा ग्राउंड क्लीयरेंस जैसी खूबियां शामिल हैं।

वहीं CB125 हॉर्नेट को आधुनिक फीचर्स जैसे TFT स्पीडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, ABS और मोनो-सस्पेंशन के साथ पेश किया गया है, जो विशेषकर युवाओं को आकर्षित करती है।

कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों को होंडा शाइन 100 DX और CB125 हॉर्नेट की पहली डिलीवरी भी सौंपी गई।

10
1680 views