logo

तुमसर - बपेरा महामार्ग पर ग्रामीणों एवं स्कूली छात्रों ने बुझाए गड्ढे

Pwd विभाग की लापरवाही ले रही ग्रामीणों की जान

सिहोरा - तुमसर - बपेरा राष्ट्रीय महामार्ग पर गड्ढे का साम्राज्य दिखाई दे रहा है ऐसे में बिनाखी गांव के पास तकरीबन 4 से 5 फिट के गड्ढे गिर चुके है जहां हर दी। कोई ना कोई दुर्घटना घटित हो रही है ! जिसके लिए कृषि उपज मंडी के संचालक रामप्रसाद कटरे ने अपने स्वयं खर्चे से सीमेंट एवं चूरी देकर ग्रामीणों द्वारा गड्ढे बुझाए गए स्थानिक नागरिक प्रल्हाद गौतम एवं प्रफुल बघेले के सहयोग से ये गड्ढे बुझाकर दुर्घटना रोकने का प्रयास किया गया है ! बिनाखी में आंदोलन किया गया था जिसके बाद pwd विभाग ने गड्ढे बुझाए ये थे लेकिन वो सिर्फ 2 दिन ही टिक पाए जिस कारण फिर से तुमसर - बपेरा तक गढ़े जैसे थे वैसे हो जाने से जान मुट्ठी में लेकर इस राष्ट्रीय महामार्ग से सफर करना पड़ रहा है ! रामप्रसाद कटरे अपने गांव देवसरा से तुमसर की और जा रहे थे तभी वो उन गढ्ढों का शिकार हुई जिसमे दुर्घटना होने से बाल - बाल बच गए और तत्काल उन्होंने सीमेंट और रोड़ी मंगाकर गढ्ढे भरे गए जिसमे स्कूल में जाने वाले छात्र भी हाथ बटाने लगे ! प्रशासन की उदासीनता से आज तक लोग इन गढ्ढों का शिकार हुए और किसी की जान गई तो किसीको विकलांगता आई ! इस महामार्ग से शहर की और ग्रामीणों जरूरी कामों के लिए चक्कर लगाना पड़ता है लेकिन जर्जर सड़क से चलना अब जान को मुट्ठी में लेकर चलने जैसा है !

🔹तुमसर से बपेरा सड़क के गढ्ढे जानलेवा है ! बीते दो साल से भी ज्यादा का वक्त बिता जहां गड्ढे ही गड्ढे नजर आते है ! लेकिन सरकार और संबंधित प्रशासन इस को गंभीरता से नहीं ले पा रहा जिसके लिए और आंदोलन किया जायेगा जनता की जान कोई सस्ती नहीं है - रामप्रसाद कटरे संचालक कृषि उपज मंडी तुमसर

10
3214 views