logo

चोरों का आतंक जारी चोरी के शिकार एक और घर

डुमरियागंज सिद्धार्थ नगर :डुमरियागंज थाना अंतर्गत ग्राम अरनी में चोरों ने आज अली हसन के घर में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसमें ज्वैलरी और नकदी ले जाने में कामयाब रहे ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो तीन दिन से गांव के चक्कर लगाए जा रहे थे मगर गांव वालों ने ये समझ कर कि गांव में किसी के यहां मेहमान है जिस की वजह से इनको किसी ने पकड़ा नहीं परन्तु मंगल की देर रात 9*30 का करीब चोरों ने गांव के आलिंहासन के घर में घुस कर चोरी को अंजाम दिया जिस से लाखों रुपए को ज्वेलरी और कई हजार रूपए नकदी भी चुरा ले गए । चोरों के हौसले इतने बुलंद है उनको भी पता है किसी गांव में ऐसा नहीं है कि लोग न जाग रहे हो फिर मनचले चोर अपनिहारकतों से बाज नहीं आ रहे है।

5
1457 views