logo

नवाबगंज में चोरों का खौफ: कई गांवों में रात भर जागकर पहरा दे रहे ग्रामीण, पुलिस ने पकड़े खीरी के दो चोर

बहराइच के नवाबगंज क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में चोरों की दहशत से लोगों की नींद उड़ी हुई है। जमुनहा नौबस्ता, लोकईगांव, साईं गांव, बेलवाभारी, गंगापुर, राम नगर सेमरा,बंजरिया, मनवरिया, निबिया, सीतापुर और लहरपूरवा समेत पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है।

ग्रामीणों ने बताया कि बाहरी चोरों का आना-जाना बढ़ा है। इसलिए उन्हें अपने गांव की सुरक्षा के लिए रात में जागना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले नवाबगंज क्षेत्र में हुई एक चोरी में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा था। पूछताछ में उन्होंने अपना पता खीरी जिला बताया था।

 रात में ग्रामीण समूह बनाकर गांव के बाहर पहरेदारी करते हैं। अगर कोई चार पहिया वाहन आता दिखाई देता है, तो एक गांव से दूसरे गांव तक सोशल मीडिया और फोन के जरिए सूचना पहुंचाई जाती है। वे गाड़ी की पहचान और उसके गंतव्य की जानकारी भी साझा करते हैं।

चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों की दिनचर्या बदल गई है। दिन में वे खेतों में काम या मजदूरी करते हैं और रात में गांव की सुरक्षा के लिए जागते हैं। लोग गांव से बाहर जाने से भी डर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को रात में समूह में रहने और सतर्क रहने की सलाह दी है।

पिछले दो सप्ताह से चोरों का गिरोह सक्रिय है। ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होकर रात भर पहरेदारी की व्यवस्था बनाई है। भी

32
1337 views