logo

जामनगर में पीएम मोदी के जन्मदिवस पर 1115 लोगों ने रक्तदान कर सेवा और मानवता का संदेश दिया

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी के जन्मदिवस एवं “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के उपलक्ष्य में जामनगर ज़िले में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

यह शिविर संयुक्त कर्मचारी मोर्चा व विभिन्न शिक्षक संघों के सहयोग से कुल 6 स्थानों पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सांसद श्रीमती पूनमबेन माडम, विधायकगण, पूर्व मंत्री श्री हकुभा जाडेजा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

इस महायज्ञ में 1115 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया, जिनमें जामनगर शहर से 515 और जामजोधपुर से 300 रक्तदाताओं ने भाग लेकर मानवता और सेवा-भाव का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संयुक्त कर्मचारी मोर्चा से जुड़े सभी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

10
394 views