logo

मोटर साइकिल की आमने सामने टक्कर में दो युवकों की मौत व दो अन्य घायल।

#आजमगढ़_दीदारगंज_थाना_क्षेत्र_के_सुरहन_गांव_में फायर ब्रिगेड के सामने मंगलवार देर शाम मार्टिनगंज-सिकरौर-फूलपुर सड़क मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया
हादसे में मृतकों की पहचान सैफ और गोलू के रूप में हुई सैफ, सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव का निवासी था, जो दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा था वह कक्षा आठ में पढ़ता था और उसकी मां का नाम अफसाना बानो है उसके पिता खेती-बाड़ी का काम करते हैं दूसरा मृतक गोलू, बरदह थाना क्षेत्र के भूलनडीह गांव का निवासी था वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और दो बड़ी बहनों का भाई था गोलू की मां का नाम भी अफसाना बानो है, और वह एक महीने पहले दिल्ली से घर लौटा था, जहां वह प्राइवेट नौकरी करता था उसके पिता भी खेती-बाड़ी करते हैं घायलों में 20 वर्षीय अभिषेक, पुत्र धारा, और 18 वर्षीय गगन, पुत्र पप्पू, दोनों भूलनडीह गांव के निवासी हैं तीसरे घायल 18 वर्षीय राशिद, पुत्र गुडु, का पता अभी स्पष्ट नहीं हो सका है हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है ।

73
2227 views