logo

दीवानी न्यायालय सिद्धार्थनगर के मुख्यालय परिसर में स्थित साइकिल / वाहन स्टैण्ड, कैन्टीन, फोटो कापी मय फोटोग्राफी की दुकान संख्या-01 तथा जनरल स्टोर एवं

माननीय जनपद न्यायाधीश, सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार दीवानी न्यायालय सिद्धार्थनगर के मुख्यालय परिसर में स्थित साइकिल / वाहन स्टैण्ड, कैन्टीन, फोटो कापी मय फोटोग्राफी की दुकान संख्या-01 तथा जनरल स्टोर एवं बेकरी की दुकान की नीलामी दिनांक 30.09.2025 समय अपराह्न 01:30 बजे दीवानी न्यायालय के सभागार में कराया जाना निश्चित किया गया है।
जिस किसी को उक्त नीलामी में भाग लेना हो वह उपरोक्त निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर नियमानुसार नीलामी में भाग ले सकते हैं।
उक्त आशय की जानकारी अध्यक्ष नीलामी समिति विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर श्री वीरेंद्र कुमार द्वारा दिया गया है।

0
0 views