logo

चिरोड़ी बिजली शाखा गाजियाबाद पर पत्रकार का आरोप: काली करतूत पर खबर लिखने का मिला उल्टा असरपिछले दिनों बिजली विभाग की लापरवाही और गड़बड़ियों पर की गई र

पिछले दिनों बिजली विभाग की लापरवाही और गड़बड़ियों पर की गई रिपोर्टिंग का उल्टा असर देखने को मिला है। पत्रकारों का आरोप है कि जब बिजली विभाग की किसी अच्छी पहल को लेकर खबर प्रकाशित की जाती है तो कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन जैसे ही उनकी गलतियों और भ्रष्टाचार का खुलासा किया जाता है, विभागीय कर्मचारी परेशानियां खड़ी करने लगते हैं।

पत्रकार ने बताया कि बिजली विभाग की करतूतों का चिट्ठा खोलने के बाद उनके ही घर पर बिजली बिल की रीडिंग चेक करने आए कर्मचारी बिल जनरेट ही नहीं कर रहे। जब विभाग के जेई से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि यह उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा ही नहीं है।

चिरोड़ी शाखा गाजियाबाद के बिजली विभाग पर आरोप है कि यहां कालाबाजारी, चोरी-चकारी, शटडाउन के दौरान बिजली की गलत सप्लाई, फर्जी चेकिंग करके वसूली करना और गरीब उपभोक्ताओं को परेशान करना आम बात हो गई है। पत्रकार का कहना है कि जब मुझ जैसे पत्रकार का यह हाल है तो आम जनता का तो और भी बुरा हाल होता होगा।

उन्होने सरकार से मांग की है कि चिरोड़ी बिजली शाखा के कर्मचारियों का स्थानांतरण जल्द से जल्द किया जाए। फील्ड में जाने वाले कर्मचारियों को उपभोक्ताओं से शालीन व्यवहार और उचित कार्यप्रणाली की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। साथ ही, ठोस कार्रवाई किए बिना इन कर्मियों की मनमानी रुक पाना मुश्किल है।

पत्रकार का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो न्याय जनता का दरबार ही तय करेगा।

25
10234 views