logo

बिहार वासियों के लिए तोहफा…चलने वाली है देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, ये रहेगा रूट, टाइमिंग और किराया

रातभर की यात्रा के लिए डिजाइन की गई प्रीमियम ट्रेन दिल्ली और पटना को प्रयागराज के रास्ते जोड़ेगी। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन का यात्रा समय 12 - 17 घंटे से घटकर केवल 11.5 घंटे हो जाएगा और यात्रियों को हवाई यात्रा जैसी सुविधा ट्रेन के किराए पर ही मिलेगी। ये ट्रेन 180 किमी/घंटा की अधिकतम गति से चलकर ट्रेवलिंग टाइम को आधा कर देगी। जैसे जहां राजधानी एक्सप्रेस को यही रास्ता तय करने में करीबन 23 घंटे लगते हैं, वहीं वंदे भारत ट्रेन इसे काफी तेजी से पूरा करेगी।

20
708 views