logo

जिरकपुर पुलिस ने बल्टाना एरिया मे नशा बेचने वाले को किया गिरफ्तार 100 ग्राम गांजा बरामद

AMANDEEP SINGH MANI / MOHALI ZIRAKPUR NEWS
जिरकपुर के लगातार नशे को लेकर करवाई होती नजर आ रही है ऐसा ही एक मामला जीरकपुर के बाल्टाना से सामने आया है जहां पर एक नशा बेचने वालों को 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है बल्टाना चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हमारी पुलिस पार्टी एएसआई सुलखन सिंह ने होटल वाल्वर्ट क्लार्क बलटाना के पास ग्रस्त कर रहे थे तो उनको एक लड़के पर शक हुआ जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़के की तलाशी ली जिस के दौरान उससे 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ नाम पूछने पर उसने उसने अपना नाम मनीष कुमार पुत्र राधे लाल निवासी गाँव जुमलिया, थाना मलिहाबाद, जिला लखनऊ, उत्तर प्रदेश (वर्तमान बलटाना) बताया जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ज़ीरकपुर थाने में एफआईआर संख्या 449 दिनांक 16-09-25 दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी गई है। बल्टाना चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि किसी भी शरारती आंसर और नशीला पदार्थ बेचने या सेवन करने वाले को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और नशे के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी

0
700 views