लखनऊ में ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जाल में फंसकर
लखनऊ में ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जाल में फंसकर 14 लाख रुपये हारने वाले मासूम यश (13) ने आत्महत्या से एक दिन पहले रविवार को आखिरी बार 51 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। बैंक की छानबीन में इसकी पुष्टि हुई है। पता चला है कि यश बिहार के एक युवक से फोन पर बात करता था। आशंका है कि उसी युवक ने यश को गुमराह किया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :
https://www.amarujala.com/photo-gallery/lucknow/lucknow-yash-suicide-case-innocent-yash-used-to-talk-to-youth-from-bihar-last-time-he-transferred-51-thousand-2025-09-17?utm_source=Rudranshi&utm_medium=Social&utm_campaign=Facebook
#AmarUjala