logo

लखनऊ में ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जाल में फंसकर

लखनऊ में ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जाल में फंसकर 14 लाख रुपये हारने वाले मासूम यश (13) ने आत्महत्या से एक दिन पहले रविवार को आखिरी बार 51 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। बैंक की छानबीन में इसकी पुष्टि हुई है। पता चला है कि यश बिहार के एक युवक से फोन पर बात करता था। आशंका है कि उसी युवक ने यश को गुमराह किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :

https://www.amarujala.com/photo-gallery/lucknow/lucknow-yash-suicide-case-innocent-yash-used-to-talk-to-youth-from-bihar-last-time-he-transferred-51-thousand-2025-09-17?utm_source=Rudranshi&utm_medium=Social&utm_campaign=Facebook

#AmarUjala

44
40 views