सिलेंडर हुआ जब्त:_
घरेलू गैस का धड़ल्ले से किया जा रहा उपयोग
महासमुंद में 57 घरेलू सिलेंडर जब्त
रायपुर, 16 सितम्बर।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर खाद्य विभाग ने सरायपाली व बसना क्षेत्रों के होटल-ढाबों की जांच कर 57 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। इनमें 34 सिलेंडर सरायपाली और 23 बसना से मिले।
जांच में पंडित होटल, मंजीत ढाबा, अमृत होटल, शिवानी स्वीट्स, बिकानेरी स्वीट्स, सत्कार फैमिली रेस्टोरेंट, साहू होटल, यादव होटल और लक्ष्मी गौरी भठोरी से सिलेंडर बरामद हुए।
अधिकारियों ने बताया कि संचालकों ने द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस आदेश 2000 का उल्लंघन किया है। जिला खाद्य अधिकारी ने अपील की है कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान केवल कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का ही उपयोग करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।