logo

केदस से घाटू तक सड़क खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर

निरमंड उपमंडल के तहत केदस से घाटू सड़क कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है ।यह सड़क पिछले एक महीने से बंद है। लगातार बारिश होने के कारण इस सड़क में जगह जगह स्लाईड हो गया था । लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी के साथ साथ घाटू पंचायत प्रधान भोगा राम और हेम राज बिष्ट,कर्म दास,रमेश ठाकुर, ओम प्रकाश विष्ट,तारा चंद,मान चंद आदि मौके पर थे।इस सड़क के अवरुद्ध होने से लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। गांव घाटू में ऐतिहासिक शैरी मेले के उपलक्ष में अवरुद्ध हुई सड़क को खोलने से लोक निर्माण विभाग के je अनिल कुमार व छाया राम, मल्टी टास्क संजू तथा ऑपरेटर निरत सिंह का धन्यवाद किया। ऑपरेटर निरत सिंह हिम्मत के साथ कार्य कर रहे है।

151
4475 views