logo

उत्तर प्रदेश हिंदी साहित्य सेवा समिति के कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में रहे एसडीएम रिपुदमन सिंह

संवाददाता: देव ठाकुर बिल्सी (बदायूं)
बिल्सी: बिसौली रोड स्थित पदमांचल जैन मंदिर पर जैन समाज बिल्सी के तत्वावधान में दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश हिंदी साहित्य सेवा समिति के बैनर तले कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में न्यायिक मजिस्ट्रेट रिपुदमन सिंह एवं आयोजक मृगांक कुमार जैन एवं संयोजक प्रशान्त जैन (ट्री-मैन)रहे, कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रवजलित कर व माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प समर्पित कर किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट रिपुदमन सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 30 से अधिक छात्र व छात्राओ ईशा , राधा, ज्योति,संगीता, ईवादत,शगुन,कनिष्का, स्वेता, शिया ,अनन्या,निधि माहेश्वरी, नेहा माहेश्वरी, प्रतिभा, दीक्षा, नीतू,वीरेश,अंकित,सुमित,रविपाल, सिनोद,अर्पित गोड, सुमित,पंकज आदि को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं पर्यावरण के विषय पर अपने सर्व श्रेष्ठतम विचार रखने वाली 2 छात्राओं को भी सम्मानित किया इसके बाद काव्य पाठ प्रारंभ हुआ जिसमें 11 कवियों ने हिस्सा लिया मजिस्ट्रेट ने रचनाओं को सुनने के बाद कवि विष्णु असावा,कवि ओजस्वी जोहरी ,कवि अमित वर्मा अम्बर, कवि आकाश पाठक,कवि शलेन्द्र मिश्रा देव ,कवि अनुज त्रिवेणी, देव ठाकुर, डॉ नीरज अग्निहोत्री, नीरेश जैन,मनोहर लाल,ललित मोहन वार्ष्णेय आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोताओं ने तालियां बजाई व जमकर आनंद की अनुभूति की इसके बाद सभी ने मुख्य अतिथि मजिस्ट्रेट रिपुदमन सिंह को जैन धर्म के ध्वज का पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ट्री मैन प्रशान्त जैन ने स्कूली छात्र छात्राओं को मन्दिर का वारिकी से इतिहास बताकर भ्रमण कराया व पौधारोपण अभियान की जानकारी दी व उनको कई जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराई। इस मौके के समिति व समाज के अधिकांश लोग मौजूद रहे ।

44
2046 views