logo

विश्वकर्मा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस

जीटी रोड स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर (निकट ताराचंद शिवालय) में मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आना-जाना लगा रहा। इस अवसर पर विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में बृजमोहन पांचाल सपत्नीक सम्मिलित हुए और विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई। हवन-पूजन के उपरांत मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। पूरे मंदिर परिसर में धार्मिक गीतों और जयघोषों से माहौल भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक रूपचंद विश्वकर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, सुंदरलाल विश्वकर्मा, विजेंद्र विश्वकर्मा, अध्यक्ष/कोषाध्यक्ष बृजमोहन विश्वकर्मा, महामंत्री सुरेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी राजकुमार विश्वकर्मा, तथा सुभाष विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, महेशानंद विश्वकर्मा, देवेंद्र विश्वकर्मा, राजीव विश्वकर्मा (मिंटू), डॉ. विपिन बालियान, हरीश विश्वकर्मा, चेतन विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, भूदेव चौधरी, ठाकुर यशपाल सिंह, रजनीश मिश्रा और मंदिर के पुजारी प्रवीण विश्वकर्मा उपस्थित रहे। मंदिर समिति ने बताया कि यह वार्षिक आयोजन भगवान विश्वकर्मा की महिमा और उनके द्वारा सृजित लोकहितकारी कार्यों की स्मृति में किया जाता है। समिति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

0
24 views