logo

सर्व आदिवासी समाज जिला जांजगीर चांपा की संगठनात्मक बैठक विश्राम गृह बलौदा में सम्पन्न

आदिवासी समाज जिला जांजगीर चांपा की संगठनात्मक बैठक बुधवार दोपहर 12 बजे विश्राम गृह बलौदा में रखा गया। जिसमें प्रांतीय निकाय से समाज के संरक्षक संस्थापक सदस्य श्री बी एल ठाकुर आई ए एस एवं पू्र्व सचिव छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने समाज को शिक्षा स्वरोजगार सुरक्षा एवं नशा मुक्त समाज तैयार करने की बात कही। बैठक को श्री एम आर ठाकुर महासचिव, श्री फूल सिंह नेताम कोषाध्यक्ष, श्रीमती गंगोत्री राजेन्द्र कंवर, डीआर सिदार, जीवन लाल, भारती, राजेन्द्र कंवर, भास्कर सिंह मरकाम, सुखदेव राठिया, प्रदीप सिदार ने भी संबोधित कर। संगठन को मजबूत करने एवं लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने की अपील किए। बैठक में श्री रामकृष्ण बिंझवार सुदर्शन, गजानंद, राजकुमार, रवि, ध्रुव, हरेन्द्र, बनवासी लाल महेत्तर, निर्मल, ईश्वर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। बैठक संचालन एवं आभार श्री बी एस सिदार अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला जांजगीर चांपा द्वारा किया गया

8
492 views