logo

विश्वकर्मा पूजा के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी को 75 वें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी गई

सरिया (गिरिडीह)- झारखंड के गिरिडीह जिला के सरिया प्रखण्ड अन्तर्गत बड़की सरिया, केशवारी, बागोडीह, कैलाटांड, कोयरीडीह, गडैया, लुतियानो, परसिया, अमनारी, दुर्गी-धवैईया, घुठिया पेसरा, नावाडीह, मोकामो, छोटकी सरिया,मंदरामों सहित लगभग हर गाँव घर में भगवान विश्वकर्मा जी का पूजा किया गया।
साथ हीं, दिव्यकीर्ति योग एवं शिक्षा अकादमी, सरिया के संचालक दीपू कुमार बर्णवाल ने भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं X के माध्यम से दिया है।

11
180 views