logo

महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महाराजगंज में भगवान विश्वकर्मा जयंती यज्ञ हवन के साथ मनाई गई

महाराजगंज रायबरेली।कस्बा हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महाराजगंज में आज 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पूजन यज्ञ हवन के साथ उत्साह पूर्वक मनाई गई प्रधानाचार्य ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा को वास्तुकला यांत्रिक तथा शिल्प कौशल के देवता के रूप में पूजा जाता है विश्वकर्मा जी सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र हैं या दिन विश्वकर्मा के अवतरण का दिन माना जाता है हिंदू मानवता के अनुसार विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम शिल्पकार मानते हैं इन्होंने स्वर्ण लोक पुस्तक विमान द्वारिका नगरी तथा देवी देवताओं के अस्त्र शस्त्रों का निर्माण किया यह दिन इंजीनियरों कारीगरों तथा श्रमिकों के लिए कामकाज में सफलता और प्रगति की कामना हेतु विशेष महत्व रखता है आचार्य कमलेश शुक्ला द्वारा देव पूजन तथा यज्ञ भवन की व्यवस्था कराई गई प्रधानाचार्य सहकर्मी ड्राइवर तथा कंडक्टरों एवं वर्क शॉप कर्मी ने यज्ञ हवन में आहुतियां डाली प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने विश्वकर्मा जयंती पर सभी को हार्दिक बधाई दी तथा सभी के खुशहाल जीवन की प्रभु से कामना की सभी बसों एवं अन्य वाहनों का पूजन संपन्न कराया गया तथा सभी को प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर राजू मिश्रा सुरेंद्र प्रजापति अनिमेष मिश्रा अवनीश सिंह अयोध्या राम जी रामकेश सुनीता सीमा सावित्री सोनी प्रेम आदि उपस्थित रहे।

20
1494 views