logo

■ बोकारो : महिला की मौत,आत्महत्या या हत्या l

बोकारो की एक महिला की मौत उसके घर में हो गई। पंखे से लटकर हुई मौत तो देखने में आत्महत्या लग रही है लेकिन पड़ोसियों के सवाल आत्महत्मा पर शंका पैदा कर रहे हैं । वैसे पुलिस इस ब्लॉक में लगे CCTV Camera से फुटेज भी ले गई है। बोकारो स्टील सिटी सेक्टर - 9A के स्ट्रीट संख्या - 02 के आवास संख्या - 377 में रहने वाली एक नव विवाहिता ( 04 माह पहले हुई थी शादी ) की मौत पंखे से लटक कर हो गई। यह महिला इस आवास में रहने वाले ऋत्विक कुमार
की पत्नी थी। ऋत्विक को Police पूछताछ के लिए थाना ले गई है। समाचार लिखे जाने तक ऋत्विक थाने में ही है। हरला थाना पुलिस ने इसी ब्लॉक के आवास संख्या - 373 के सामने लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी देखा है और जरूरी फुटेज साथ ले गई है। पड़ोसियों ने बताया कि ऋत्विक के पिता नहीं हैं। उनकी मौत के बाद उसकी मां को बीएसएल में अनुकम्पा पर नौकरी मिली है। आज अर्थात 17 सितंबर को मां ड्यूटी गई हुई थी। सुबह ऋत्विक ने भी अपनी गाड़ी की साफ -सफाई की। उसके बाद वह अपने क्वार्टर में चला गया। उसके बाद इस मौत की खबर बाहर आई। पड़ोसियों ने कहा कि आश्चर्य इस बात का है कि जब यह घटना घट रही थी तब ऋत्विक घर में ही था। उसने अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास क्यों नहीं किया ? उसने पड़ोसियों से मदद की गुहार भी नहीं की। सच क्या है, यह तो पुलिस की जांच से ही स्पष्ट होगा। पत्नी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या की है या यह कुछ और है, यह अभी कहना मुश्किल है।

34
271 views