logo

अतिथि शिक्षकों का भोपाल में जोरदार प्रदर्शन

भोपाल/डिंडोरी, 17 सितम्बर।
अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण एवं अन्य मांगों को लेकर स्कूल आज़ाद अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेशभर के अतिथि शिक्षक भोपाल स्थित अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए और विशाल धरना-प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में प्रदेश के कोने-कोने से आए लगभग 8,000 से 10,000 अतिथि शिक्षकों ने भाग लेकर अपनी मांगों को मजबूती से सरकार के समक्ष रखा।

इस प्रदेशव्यापी आंदोलन में डिंडोरी जिले से लगभग 100-150 अतिथि शिक्षक जिला अध्यक्ष श्री इमरान मलिक के नेतृत्व में शामिल हुए और अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करवाई। उल्लेखनीय है कि पहली बार डिंडोरी जिले को मंच से अपनी बात रखने का अवसर मिला। अपने उद्बोधन में श्री इमरान मलिक ने कहा कि – “जब से अतिथि शिक्षक पद का सृजन हुआ है, तब से हम सभी अल्प मानदेय पर भी पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य कर रहे हैं, प्रदेश का भविष्य संवार रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हमारा भविष्य अब भी असुरक्षित है।”

इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने दूरसंचार के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अतिथि शिक्षकों के भविष्य की चिंता कर रही है और नई नीति निर्माण की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी अतिथि शिक्षकों के हित में सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं।

कार्यक्रम में मंच पर राज्य शिक्षा अध्यक्ष श्री जगदीश यादव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने अपने संबोधन में अतिथि शिक्षकों की उचित मांगों का समर्थन किया और समय-समय पर सरकार तक उन्हें पहुँचाने का भरोसा दिलाया।

डिंडोरी जिले से जिला कार्यकारिणी सदस्य जीतेश गायकवाड़, लक्ष्मीनारायण यादव, निरुपमा नामदेव, अनुराधा बरमैया, शरद संग्राम, रविन्द्र सुरेश्वर, इशाक अली, प्रेम वाष्पे, आनंद कटारिया, विजय पट्टा, चंदन यादव, विदेंद्र दुबे सहित अनेक अतिथि शिक्षक सक्रिय रूप से शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी रहे।

3
636 views