logo

फ़ुटपाथ पर चढ़ा बैटरी रिक्शा, साइकिल सवार घायल

नई दिल्ली, 18 सितम्बर:
ये घटना है राजधानी दिल्ली के (नानकसर के पास वजीराबाद की) जहां गुरुवार को एक बैटरी रिक्शा चालक ने ट्रैफ़िक से बचने के लिए फ़ुटपाथ पर वाहन चढ़ा दिया और ओवरटेक करने लगा इसी दौरान एक साइकिल सवार उस से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और साइकिल का नक्शा बदल गया!

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रिक्शा चालक तेज़ी से फ़ुटपाथ पर चढ़ा और भीड़भाड़ के बीच साइकिल सवार से टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर लोग देखते रहे और ऑटो वाला हंसते हुए निकल गया। घायल व्यक्ति किसी तरह से फुटपाथ से बाहर निकला!

स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर नाराज़गी जताई। उनका कहना है कि आए दिन (सोनिया विहार से विश्विद्यालय मेट्रो तक चलने वाले) बैटरी रिक्शे नियम तोड़ते हुए सड़क किनारे और फ़ुटपाथ पर चलते हैं, जिससे पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों की जान पर बन आती है।

यह घटना एक बार फिर यातायात नियमों की अनदेखी और निगरानी की कमी पर सवाल खड़े करती है। आखिर क्यों फुटपाथ पे बैरिकेट नहीं लगाया जाता है जिस से सिर्फ साइकिल या पैदल लोग फुटपाथ पर चल सके, जिस से कोई घटना ना हो!
#Delhi Police
#Traffic Police Delhi

110
2426 views