logo

मोहनगढ़ के भूमिहीन किसानों की पत्रावलियां स्थानांतरित करने की उठी मांग, आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर को सोंपा ज्ञापन :-



मोहनगढ़ - क्षेत्र के मूल निवासी भूमिहीन किसानों ने उपनिवेशन विभाग से वर्ष 2004 में जमा की गई भूमि आवंटन संबंधी पत्रावलियों को उपनिवेशन तहसील मोहनगढ़ नं दो से स्थानांतरित कर उपनिवेशन तहसील मोहनगढ़ नं. एक में भेजने की मांग की है। इसको लेकर भाजपा युवा नेता विशाल खत्री के नेतृत्व में एक दल आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर से भेंट करने के लिए पहुँचा। जहां पर किसानों की समस्याओं से अवगत कराकर ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीणों ने आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2004 में भूमि आवंटन के लिए हजारों आवेदन लिए गए थे। उस समय प्रशासनिक त्रुटि के कारण मोहनगढ़ गांव के आवेदकों की पत्रावलियां उपनिवेशन तहसील मोहनगढ़ नं. एक के बजाय उपनिवेशन तहसील मोहनगढ़ नं. दो में जमा हो गईं। इसके चलते अब तक इन आवेदकों को भूमि आवंटन का लाभ नहीं मिल पाया है।ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2006, 2012 और 2020 में भूमि आवंटन की प्रक्रियाएं संचालित हुई थीं। जिनमें सत्यापन व दस्तावेज एकत्र किए गए, लेकिन उपनिवेशन तहसील मोहनगढ़ नं. दो में जमा करीब 240 पत्रावलियां बंद पड़ी हैं। अधिकारियों का कहना है कि मोहनगढ़ गांव उपनिवेशन तहसील मोहनगढ़ नं एक के अंतर्गत आता है, ऐसे में वहां के निवासियों को भूमि आवंटन तभी संभव है जब पत्रावलियां स्थानांतरित की जाएं। ग्रामीणों ने यह भी आग्रह किया कि वर्ष 2004 में जिन मूल निवासी महिलाओं की पत्रावलियां जमा की गई थीं, लेकिन विवाह उपरांत वे अन्य पंचायतों व जिलों में निवासरत हैं, उनके लिए भी विभाग दिशा-निर्देश जारी कर उन्हें लाभान्वित किया जाए। ग्रामीणों ने सरकार से शीघ्र निर्णय लेकर भूमिहीन किसानों को भूमि आवंटन का लाभ दिलाने की मांग की है।

0
0 views