logo

गणवेश (ड्रेस) वितरण में लापरवाही पर बलरामपुर DEO को किया गया निलंबित...

बलरामपुर से मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट.!

बलरामपुर जिले में वर्ष 2025-26 के लिए निःशुल्क गणवेश (ड्रेस) वितरण योजना में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा (मूल पद प्राचार्य) को शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आधिकारिक आदेश के अनुसार, हितग्राही छात्रों की संख्या गलत दर्शाए जाने से आवश्यकता से दोगुने गणवेश का वितरण दिखाया गया। वितरण पश्चात भारी मात्रा में गणवेश शेष रहे, जिनका रखरखाव संभव न होने से शासन को अनावश्यक आर्थिक भार और नुकसान की संभावना बनी।
राज्य शासन ने इसे गंभीर लापरवाही और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लंघन मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में मिश्रा को जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। इस बीच, सूरजपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा को बलरामपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

220
1644 views