logo

मोहनगढ़ क्षेत्र के किसानों ने डिग्गी निर्माण की लंबित अनुदान राशि शीघ्र दिलवाने की मांग की :-





मोहनगढ़ - क्षेत्र के किसानों ने जिला कलक्टर के नाम कृषि विस्तार अधिकारी मोहनगढ गुलाब चंद को ज्ञापन सौंपकर वर्ष 2016–17 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत स्वीकृत डिग्गी निर्माण की लंबित अनुदान राशि शीघ्र किसानों के खातों में जमा करवाने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो 2 अक्टूबर से आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान किसान नेता भेरसी राम मेघवाल, कमल सिंह नरावत सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2016–17 में डिग्गी निर्माण कार्य हेतु अनुमोदन दिया गया था। इसके तहत किसानों ने अपनी पूंजी, श्रम और सहयोग से डिग्गियों का निर्माण कर लिया। परंतु सरकार की ओर से अब तक स्वीकृत अनुदान राशि उनके खातों में जमा नहीं की गई है। मोहनगढ़ क्षेत्र में डिग्गी निर्माण में करीब 9 से 10 महीने की मेहनत व पूंजी लगाई गई। डिग्गी तैयार होने के बाद ही किसानों ने अपनी फसलों की सिंचाई के लिए पानी संग्रहित किया। सरकार द्वारा अनुदान राशि नहीं दिए जाने से किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है और वे कर्ज में डूब गए हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही के कारण उन्हें कई वर्षों से भुगतान नहीं मिला, जबकि विभागीय स्तर पर सभी दस्तावेज और रिपोर्ट पूरी हो चुकी है। अब तक लंबित अनुदान राशि पर ब्याज समेत भुगतान होना चाहिए, ताकि उनकी मेहनत और लागत का कुछ मुआवजा मिल सके। ज्ञापन में किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 30 सितंबर 2025 तक किसानों की डिग्गी निर्माण अनुदान राशि उनके खातों में जमा नहीं की जाती है तो 2 अक्टूबर से सामूहिक आंदोलन किया जाएगा और इस संबंध में संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन एवं विभाग की होगी।

3
144 views