थाना बरहन पुलिस ने दो लोगों का किया शांति-भंग में चालान , भेजा न्यायालय
थाना बरहन पुलिस ने दो लोगों का किया शांति-भंग में चालान , भेजा न्यायालय
रिपोर्ट- विवेक कुमार कुशवाहा
बरहन (आगरा) जिले के थाना बरहन पुलिस टीम ने गुरुवार को दो लोगों का शांति-भंग में चालान किया है। पुलिस ने चालान कर न्यायालय भेजा है।
प्राप्त जानकारी के कनुसार, गुरुवार को थाना बरहन पुलिस ने रमन कुमार व सूरज कुमार निवासीगण ग्राम दरकई थाना चांदपा हाथरस के विरुद्ध बीएनएस की धारा 170/126/135 की कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी बरहन गुरुविंद्र सिंह ने बताया है कि रविवार को दो लोगों द्वारा शांति व्यवस्था बिगाड़ने के सम्बन्ध में शांति भंग की कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।