logo

2 अक्टूबर तक शहर को पॉलीथिन मुक्त करने नगर परिषद का आगाज़ , मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने व्यापारी संघ के साथ कि बैठक

डिंडोरी -- विगत दिवस मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडोरी अमित तिवारी ने बताया गया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक नगर परिषद डिंडोरी द्वारा स्वक्षता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे सिंगल यूज़ प्लास्टिक फ्री उत्सव, उत्सव उपरान्त सफाई, एवं इको फ्रेंडली उत्सव सेलिब्रेशन किया जाना है। और इसके लिये उन्होंने बकायदा गुरुवार के दिन नगर के प्रबुद्ध जनो व व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नगरीय क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त करने का आग्रह किया है।

आगे आये नगरवासी -- बैठक मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शहर को साफ व स्वच्छ बनाये रखने स्पष्ट तौर पर कहा कि पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने मे नगरवासी आगे आये, और स्वक्षता ही सेवा कार्यक्रम के माध्यम से डिंडोरी को पॉलीथिन मुक्त बनाने मे अपनी - अपनी सहभागिता दर्ज कराये।

व्यापारियों से हो आगाज़ -- पॉलिथिन के बढ़ते हुये उपयोग को देखते हुये बैठक मे मौजूद पार्षद रजनीश राय और व्यापारी रत्नेश बिलैया ने भी अपने मंशा जाहिर करते हुये शहरहित मे हरसंभव योगदान देने को कहा। व्यापारी रत्नेश बिलैया का कहना था कि पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने मे कार्यक्रम का आगाज व्यापारियों से ही करना होगा, जिसमे शहर के बड़े व्यवसाईयों के साथ लघु व्यापारी और फल एवं सब्जी विक्रेताओं का सहयोग अनिवार्य है. क्यों कि यदि व्यापारी पॉलीथिन नहीं रखेंगे तो स्वाभाविक है कि ग्राहक या तो घर से बैग या थैला लेकर बाजार करेंगे। इसके अलावा रत्नेश ने शहर वासियो से यह गुजारिश भी कि है कि आमतौर पर घरों मे वाशिंग पाउडर, आटा व तेल के पाउच का उपयोग कर कचरे के रूप मे घरों के बाहर फेंक दिया जाता है, जो कि पर्यावरण के लिये बेहद घातक है. इसलिए बेहतर होगा कि इन प्लास्टिक पाउच का उपयोग घर मे प्लांटेशन लगाने मे किया जाये ताकि एक स्वच्छ वातावरण तैयार किया जा सके।

बैठक मे पार्षद रजनीश राय, मनीष नायक, रत्नेश बिलैया, मुकेश तिवारी, दीक्षित जी, रोहित कांस्कार सहित अन्य गणमान्य नागरिक और परिषद के अधिकारी - कर्मचारी मौजूद रहे।

43
1701 views