
डिंडौरी में बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, नवरात्र पर सुरक्षा एवं सख्त निगरानी की मांग
डिंडौरी -- गुरुवार के दिन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार रामप्रसाद मार्को के हाथो मे ज्ञापन सौंपा गया।जिसके माध्यम से संगठन ने बताया कि यह ज्ञापन जिले के सभी ब्लॉकों में 18 से 20 सितम्बर तक निरंतर सौंपे जाएंगे।
ज्ञापन में मांग की गई है कि आगामी नवरात्र पर्व एवं गरबा महोत्सव के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी आयोजन स्थल पर बिना पहचान पत्र (आईडी कार्ड) के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए तथा अन्य धर्म के व्यक्तियों को आयोजनों से दूर रखा जाए।
संगठन ने खुले में मांस एवं मदिरा के अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन द्वारा तत्काल कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
ज्ञापन सौंपते समय संगठन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा सहित कमलेश सोनी, जगदीश बरमैया, पंकज गौतम, नितिन यादव, इंडिया हेल्पलाइन के जिला अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह ठाकुर, जिला सह मंत्री मुकेश विश्वकर्मा, रवि दुबे, अंकित बर्मन, अशोक रजक, अनुराग मानिकपुरी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।