logo

प्रतापगढ़ – भाई-बहन के रिश्ते की मिसाल : बहन ने दी अपनी किडनी, भाई को मिली नई जिंदगी

प्रतापगढ़ – भाई-बहन के रिश्ते की मिसाल : बहन ने दी अपनी किडनी, भाई को मिली नई जिंदगी

आधुनिक जीवन की भागदौड़ में जहाँ रिश्तों की परिभाषा अक्सर सीमित होती जा रही है, वहीं कुछ संबंध आज भी इंसानियत और त्याग की जीवंत मिसाल पेश करते हैं।

ऐसी ही प्रेरणादायी घटना सामने आई है हसनपुर, बनारस निवासी प्रवीण सिंह के जीवन से। प्रवीण सिंह की किडनी पिछले दो वर्षों से खराब थी और उनका इलाज लखनऊ पीजीआई में चल रहा था। परिवार और नाते-रिश्तेदारों से तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें कोई किडनी दान करने को तैयार नहीं हुआ।

इसी कठिन परिस्थिति में भाई-बहन के रिश्ते का असली रूप उजागर हुआ। प्रवीण सिंह की बड़ी बहन अर्चना सिंह, जिनका विवाह प्रतापगढ़ जिले की नगर पंचायत गड़वारा के राजापुर कला वार्ड निवासी अजय कुमार सिंह (सभासद देवब्रत सिंह के चाचा) के साथ हुआ है, अपने भाई की जान बचाने के लिए आगे आईं।

अर्चना सिंह ने बिना किसी झिझक के अपनी किडनी दान की। लखनऊ पीजीआई के डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन कर प्रवीण सिंह को नई जिंदगी दी।

यह घटना न केवल भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास की मिसाल है, बल्कि समाज को यह भी संदेश देती है कि सच्चे रिश्ते कभी समय या परिस्थितियों के बंधन में नहीं बंधते।

95
8081 views