logo

सल्लेखना व्रत व सात प्रतिमा धारण कीआर्यिका श्री विचित्रा श्री माताजी का समाधिमरण

*श्रीमती भूरी देवी खोड़निया की आर्यिका दीक्षा पुनर्वास कॉलोनी में*

*आज सल्लेखना व्रत व सात प्रतिमा धारण की*

*सागवाड़ा समाज द्वारा आज दोपहर एक बजे गोद भराई का कार्यक्रम*

परम पूज्य आचार्य श्री विराग सागरजी महाराज की सुशिष्या आर्यिका श्री विकाम्याश्री माताजी तथा आर्यिका श्रीविगुंजनश्रीमाताजी के समक्ष श्रीमती भूरी देवी
ने आज सात प्रतिमा ग्रहण कर सल्लेखना पूर्वक समाधि का निवेदन पर आज माताजी द्वारासात प्रतिमा का व्रत दिया गया
व दीक्षा के भाव व्यक्त करने पर कल 19 तारीख को प्रातः 9 बजे गलियाकोट कॉलोनी के श्री विमलनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर के सभागार मे दीक्षा प्रदान की जाएगी !

आज सागवाड़ा समाज द्वारा दोपहर एक बजे
खोडनिया जी के निवास पर *दीक्षार्थी श्रीमती भूरी देवी* के गोद भराई आयोजन के पश्चात कॉलोनी हेतु विदाई होगी

आज रात 8 बजे कॉलोनी समाज द्वारा गोद भराई हल्दी एवम भक्ति कार्यक्रम रखा गया हे !

कल सुबह श्री विमल नाथ मंदिर सभागार कॉलोनी में दीक्षा कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
जिसमे आप सब श्रद्धालु समाज जन पधारकर धर्म लाभ लेवे !

सादर
महेश सेठ
सागवाड़ा श्री समाज ट्रस्ट मंडल
नरेंद्र गलालिया
अध्यक्ष गलियाकोट कॉलोनी श्री समाज
एवम समस्त पंच महाजनान

18/9/2025
सादर जय जिनेन्द्र
आप सभी धर्म प्रेमी बन्धुओ को सूचित करते हुये आर्यिका श्री विचित्रा श्री माताजी का समाधिमरण अभी हो गया है जिनकी डोल यात्रा ठीक 4-00 बजे कॉलोनी जैन मंदिर से रवाना होकर छोटी नसियाजी पर जाएगी ओर सागवाड़ा श्री जैन समाज का सम्पूर्ण व्यवसाय बंध रहेगा 🙏🏻
आज्ञा से
सेठ साहेब एव ट्रस्टी गण
श्री सकल जैन समाज सागवाड़ा

24
2903 views