logo

पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में छिपाने वाला पति गिरफ्तार

हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र वेट से सनसनी खोज मामला सामने आया है। ग्राम वेट निवासी मोहम्मद आज़ाद पुत्र हकीकत ने अपनी पत्नी गुलशन परवीन (उम्र लगभग 35 वर्ष) की गुमशुदगी की रिपोर्ट 17 सितम्बर को दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी 16 सितम्बर को बिना बताए घर से कहीं चली गई और वापस नहीं लौटी।

चौकी प्रभारी वेट जय इंद्र जयंत द्वारा तत्परता से की गई जांच में शक की सुई पति पर ही आ टिकी। देर रात जब पुलिस ने मोहम्मद आज़ाद को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया। आरोपी ने कबूल किया कि पत्नी उसके कहने पर ध्यान नहीं देती थी और अक्सर कलह करती रहती थी। इसी से परेशान होकर उसने 15 सितम्बर की रात पत्नी को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी। बेहोश होने पर उसने दुपट्टे से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और शव को कंबल व बोरे में भरकर ई-रिक्शा से वेट के जंगल के एक पुराने कुएं में फेंक दिया।

रात्रि में आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कुएं से मृतका का शव बरामद किया। मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य भी एकत्र किए गए। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 299/2025 धारा 103(1), 338 भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आज़ाद को हिरासत में ले लिया है और आगे की विवेचना जारी है।

3
1168 views