logo

राजस्थान के जोधपुर शहर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युगल ने एक ही हुक पर लटक खुदकुशी की

राजस्थान के जोधपुर शहर के माता का थान थाना क्षेत्र के मंदिरवाला बेरा इलाके में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युगल ने एक ही फंदे पर झूलकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। दोनों ने फंदा लगाने से पहले सुसाइड नोट लिखा कि वे अपनी मर्जी से जान दे रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए गए। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
माता का थान थानाधिकारी मानाराम ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मंदिरवाला बेरा क्षेत्र स्थित प्रेम सांखला के मकान में रहने वाले युगल का कमरा बंद है और वे दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया। कमरे के अंदर दोनों के शव एक ही पंखे के हुक पर साड़ी के जाने मिले। पास ही ससाइड नोट बरामद हुआ ।
मृतक पुरुष की पहचान मोहन सोनी (42) पुत्र राधाकृष्ण सोनी के रूप में हुई। वह टैक्सी चलाने का काम करता था वही महिला की पहचान अनुराधा पुत्री गुमानसिंह के रूप में हुई। वह पूर्व में शादीशुदा रह चुकी थी। दोनों पिछले कुछ समय से प्रेम सांखला के मकान में रह रहे थे। दोनों ने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर कोर्ट में दस्तावेज भी बनवा रखे थे। घटना के बाद मृतक मोहन सोनी के भांजे दिलीप पुत्र नैनाराम सोनी निवासी मेड़ता सिटी खाखड़की ने मर्ग की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है ।

1
121 views