सातवाँ जूनियर नेशनल चैंपियन बनी टीम महाराष्ट्र।
अलीगढ (उप्र )टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान मे आयोजित 7th जूनियर नेशनल टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता दिंनाक 16 सितंबर से 19 सितम्बर 2025 तक मथुरा, उत्तर प्रदेश आयोजित किया गया। जिसमे आज अंतिम दिन के मैच खेले गए। आज पहला सेमीफाइनल महाराष्ट्र बनाम तेलंगाना के बीच खेला गया जिसमें तेलंगाना की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 35 रन ही बना सकी जिसे महाराष्ट्र की टीम ने बहुत ही आसानी के साथ केवल 3.2 ओवर में पूरा कर लिया एवं आज का दूसरा सेमीफाइनल झारखंड बनाम मुंबई के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 74 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें झारखंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए गोलू ने शानदार तीन विकेट लिए एवं राजन को दो विकेट मिला जवाबी पारी खेलने उतरी झारखंड की टीम निर्धारित ओवरों में मात्र 54 रन ही बना सकी। मुंबई की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिद्धेश ने अपनी टीम के लिए शानदार तीन विकेट लिए एवं रोनित को दो विकेट मिला। फाइनल मुकाबले महाराष्ट्र बनाम मुंबई के बीच हुआ। जिसमें मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में केवल 35 रन ही बना सकी महाराष्ट्र की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिद्धेश ने अपनी टीम के लिए शानदार 6 विकेट लिए 35 रनों का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर बहुत ही आसानी से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का किताब मुंबई के आदित्य को दिया गया, सर्वश्रेष्ठ गेंदवाज का किताब महाराष्ट्र के सिद्धेश को दिया गया। टूर्नामेंट ऑफ द सीरीज का किताब महाराष्ट्र के सिद्धेश को मिला।इस तरह आज मथुरा के इस पावन धरती पर सातवां जूनियर नेशनल अंडर 17 चैंपियनशिप का समापन हुआ।