logo

सिंगरौली: नगर पालिक निगम की आयुक्त सविता प्रधान के निर्देशन में नगर के सभी वार्डों में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। आज स्वच्छता पखवाड़े के

सिंगरौली: नगर पालिक निगम की आयुक्त सविता प्रधान के निर्देशन में नगर के सभी वार्डों में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। आज स्वच्छता पखवाड़े के द्वितीय दिवस पर सहायक आयुक्त एवं नोडल अधिकारी स्वास्थ्य रूपाली द्विवेदी के नेतृत्व में वार्ड 28 में नालियों और सार्वजनिक स्थलों की सामूहिक सफाई की गई।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद रीता देवी प्रजापति उपस्थित रहीं और वार्डवासियों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

सहायक आयुक्त ने सुलभ शौचालयों का निरीक्षण किया और संबंधित इंचार्ज को नियमित संचालन और सफाई के निर्देश दिए। वार्डवासियों की शिकायत पर कचरा संग्रहण व्यवस्था सुधारने के लिए सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर को भी निर्देशित किया गया।

सहायक आयुक्त ने अपील की कि:
✅ सूखा और गीला कचरा अलग करें।
✅ कचरा वाहन समय पर न आए तो स्वच्छता हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराएँ।

आइए, मिलकर अपने वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाएं! 🌿💪

16
1612 views