
क्वैराला कालाआगर में लगा आधार एवं यूसीसी विवाह पंजीकरण शिविर
शुक्रवार 19 सितंबर को नैनीताल जिले के दूरस्थ ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा क्वैराला और कालाआगर के अंतर्गत समान नागरिक संहिता विवाह पंजीकरण शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत क्वेराला, ग्राम पंचायत कालागर और क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा किया गया गया, जिसमें ग्राम प्रधान कालाआगर मंजू मेवाड़ी सामाजिक कार्यकर्ता पंचम सिंह मेवाड़ी और क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता मेवाड़ी और क्वैराला की ग्राम प्रधान नीमा ऐड़ी, कालाआगर की पोस्ट मास्टर तमन्ना यादव,मनोज ऐड़ी और महेश मेवाड़ी आदि लोग उपस्थित रहे। जिसमें कई लोगों के विवाह प्रमाण पत्र समान नागरिक संहिता के अंतर्गत पंजीकृत किये गए और कई लोगों के विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया। इस कैंप में 52 लोगों ने इसका फायदा लिया आधार में मोबाइल नंबर ऐड और आधार करेक्शन पोस्ट पेमेंट खाता खोलना इस तरह की सेवाएं दी गई।
और शुक्रवार 18 सितंबर को आयोजित समान नागरिक संहिता यूसीसी शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी/सब-रजिस्ट्रार रमेश चंद्र बिनवाल के द्वारा जूनियर हाई स्कूल बड़ोंन विकास खंड ओखलकांडा नैनीताल में किया गया.जिसमें सीएससी संचालक मनोज ऐडी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कालाआगर पंचम मेवाड़ी रहे, शिविर में ग्राम वासियों ने 25 आवेदन स्वीकृत कर सब- रजिस्ट्रार के द्वारा तत्काल प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।