logo

सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के बच्चों को बनाया बंधक, तमंचे की नोक पर दी धमकी


कन्नौज। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के जेरकिला गाँव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के बच्चों को अगवा कर लिया। आरोपी दीपू ने करीब चार माह पहले तीन बच्चों की मां से कोर्ट मैरिज की थी। कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर महिला उससे नाराज होकर अलग हो गई थी।महिला के चले जाने से नाराज युवक ने उसके एक बच्चे को तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया। आरोपी लगातार प्रेमिका को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ा हुआ है और धमकी दे रहा है कि यदि वह नहीं आई तो बच्चों की जान ले लेगा।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ, कोतवाल सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। अफसर आरोपी को समझाने और बच्चे को सुरक्षित छुड़ाने के प्रयास में लगे हुए हैं। वहीं घटना की जानकारी फैलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए हैं।

3
374 views