आदित्यपुर में खुला नाला दे रहा हादसों को दावत, नगर निगम बना अंजान
आदित्यपुर (कल्पनापुरी): आदित्यपुर के कल्पनापुरी स्थित मेन रोड के किनारे एक खुला नाला जानलेवा बना हुआ है और हादसों को खुला निमंत्रण दे रहा है। सड़क के बगल में मौजूद इस ढक्कन-रहित नाले के कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, जिससे आम नागरिकों में भारी रोष है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान इस ओर बिल्कुल नहीं है। लोगों की सुरक्षा को ताक पर रखकर व्यवस्था मूकदर्शक बनी हुई है। पैदल चलने वाले राहगीरों और वाहन चालकों, विशेषकर रात के समय, के लिए यह खुला नाला एक बड़े खतरे का सबब बन गया है।हालांकि, वहां के कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब के नशे में इस नाले के ऊपर रखे ढक्कन को उखाड़ कर फेंक दिया गया। कारण चाहे जो भी हो, इस खतरनाक स्थिति ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। अब देखना यह है कि किसी बड़ी दुर्घटना के होने से पहले नगर निगम की नींद टूटती है या नहीं और यह जानलेवा गड्ढा कब तक बंद होता है।