
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा जनपद हरदोई स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई
जनपद सोनभद्र आज दिनांक 19 सिंतबर2025 को पुलिस लाइन चुर्क, जनपद सोनभद्र में एक भावुक और गरिमामयी समारोह में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा को उनके जनपद हरदोई स्थानांतरण पर जनपदीय पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अशोक कुमार मीणा के सोनभद्र में किए गए सराहनीय कार्यकाल, प्रशासनिक नेतृत्व एवं प्रेरणादायी मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने पुलिस अधीक्षक महोदय को फूलमालाएं पहनाकर उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं तथा सोनभद्र पुलिस परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर कृतज्ञता प्रकट की।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में सोनभद्र में बिताए गए समय को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि “इस जनपद में सेवा करना मेरे लिए गौरव की बात रही। आपके सहयोग, समर्पण और आत्मीयता के बिना कोई भी लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं था।” उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके निरंतर प्रयासों, अथक परिश्रम और प्रतिबद्धता के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने विशेष रूप से त्योहारों एवं अन्य संवेदनशील अवसरों पर पुलिस विभाग की सतर्कता, अनुशासन एवं सौहार्दपूर्ण सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि “हर चुनौती को हम सबने एकजुट होकर सफलतापूर्वक पार किया।” अंत में उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं और कहा कि सोनभद्र जनपद उनके हृदय में सदैव विशेष स्थान बनाए रखेगा। यह विदाई समारोह न केवल एक अधिकारी की विदाई थी, बल्कि उनके कार्यकाल के प्रति सम्मान, अपनत्व और कृतज्ञता की एक प्रेरणादायक अभिव्यक्ति भी थी।