logo

एसीबी धनबाद की टीम ने कसमार प्रखंड के दो कनिय अभियंताओं को एक साथ 5 हज़ार रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

एसीबी धनबाद की टीम ने कसमार प्रखंड के दो कनिय अभियंताओं को एक साथ 5 हज़ार रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा
कसमार के गर्री में मनरेगा के तहत लगे आम बागवानी में हुए कार्य का मजदूरी भुगतान के बदले मांग रहे थे रिश्वत

Kasmar (Bokaro) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने शुक्रवार को कसमार प्रखंड कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ दो कनिय अभियंताओं को 5 हज़ार रूपया रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है।

धावादल ने कागज़ी प्रकिया पूरी करने के बाद रिश्वतखोर दोनों अभियंताओं को गिरफ्तार कर धनबाद ले गयी। साथ ही भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धनबाद थाना में कांड संख्या 10/2025 दर्ज कर अग्रेत्तर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कनिय अभियंता राजीव रंजन एवं आशीष कुमार प्रखंड कार्यालय कसमार में मनरेगा व 15 वें वित्त आयोग का कार्य देख रहे थे।

जानकारी के मुताबिक गर्री पंचायत के बनकनारी निवासी हबीब अंसारी की पत्नी हलीमा खातुन के नाम से मनरेगा के तहत आम बागवानी योजना वर्ष 2024 में मिला था। यह योजना 05 वर्षों का है। यह योजना परिवादी के एक एकड़ जमीन में 112 पौधा परिवादी की पत्नी के द्वारा लगाया गया है। इस योजना के तहत साफ, सफाई, देखरेख, सिंचाई के लिए मजदूर लगाया जाता है। मजदूरी पेमेन्ट के लिए प्रत्येक वर्ष कसमार ब्लॉक से पैसा का भुगतान किया जाता है। वर्ष 2024-25 में 11 किस्तों में कुल 1,38,688/- रू० का भुगतान किया गया है। पैसा का भुगतान के पूर्व कसमार ब्लॉक के जेई आशीष कुमार के द्वारा पैसों की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर मनरेगा का भुगतान रोक दिया गया। लाभुक हलीमा खातुन के साथ 4 मजदूर आम बागवानी में कार्यरत हैं। वर्ष 2025-26 का मजदूर पेमेन्ट के लिए कसमार ब्लॉक में लाभुक के द्वारा आवेदन (डिमांड) किया गया। मजदूरी भुगतान करने के एवज में कनिय अभियंता आशीष कुमार के द्वारा 5,000/- रू० रिश्वत की मांग की गई थी।

एसीबी ने आवेदन में वर्णित तथ्यों का सत्यापन कराया गया। सत्यापन से पीड़ित लाभुक द्वारा लगाये गये आरोप को सही पाकर नियमानुसार काण्ड दर्ज कर धावादल गठित किया । शुक्रवार को अभियुक्त के विरूद्ध फंदा डालने की कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की।

प्राथमिकी अभियुक्त कनिया अभियंता आशीष कुमार बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी गांव का रहने वाला है। वहीं अप्राथमिकी अभियुक्त राजीव रंजन पलामू जिले डाल्टनगंज थाना क्षेत्र के सूदना गांव का रहने वाला है।

17
2866 views